Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 22 अगस्त (हि.स.)। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 2025 का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। प्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. अर्चना सिंह ने किया।
उद्घाटन समारोह का आरंभ माँ सरस्वती की वंदना और पूजन के साथ हुआ। इसके बाद संस्थान के कुलसचिव डॉ. आशुतोष तिवारी ने विद्यार्थियों को कॉलेज की उपलब्धियों, तकनीकी प्रगति और संसाधनों की जानकारी दी। मुख्य कुलनुशासक डॉ. सिद्धार्थ अर्जरिया ने नवप्रवेशित छात्रों को अनुशासन व्यवस्था, रैगिंग-फ्री कैम्पस की नीतियों और सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. विभाष यादव ने छात्रवृत्ति योजनाओं, हॉस्टल सुविधाओं और छात्र-हितकारी अवसरों पर प्रकाश डाला। पुस्तकालय प्रभारी आशीष त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को अध्ययन की आदत विकसित करने और मानसिक संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी। वहीं अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने अनुशासन, तकनीकी ज्ञान और कॅरियर लक्ष्य निर्धारण पर जोर दिया।
समारोह के मुख्य वक्ता एवं निदेशक प्रो. एस. पी. शुक्ल ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व, बी.टेक. डिग्री के लाभ और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने तकनीकी कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और अकादमिक उत्कृष्टता के जरिए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
औपचारिक सत्र के बाद तृतीय वर्ष के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया। हिमांशु के ऊर्जावान नृत्य, समृद्धि के मधुर गायन, श्रुति और निशांत की आकर्षक प्रस्तुति तथा मुदित के गिटार वादन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने नए विद्यार्थियों के स्वागत को यादगार बना दिया और उनमें आत्मविश्वास का संचार किया।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण डॉ. मनोज सिंह, डॉ. अर्चना सिंह, सौरभ त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी दीपेश कुमार, किशन दीक्षित, गुरुप्रसाद यादव, नरेंद्र, बबलू, देवेंद्र प्रजापति, प्रबल द्विवेदी, जितेश वर्मा भी मौजूद रहे। प्रथम वर्ष के सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों और स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम टीम ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन शारीरिक प्रशिक्षक हर्ष खरे की देखरेख में किया गया। इस अवसर ने नए छात्रों को न केवल संस्थान से जोड़ने का अवसर दिया बल्कि उन्हें प्रेरणा, जानकारी और आत्मविश्वास से भरपूर वातावरण भी प्रदान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह