जींद : नायब सिंह सैनी फैन क्लब ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जताया रोष
ज्ञापन सौंपने आए नायब सिंह सैनी फैन क्लब के सदस्य।


जींद, 22 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में शुक्रवार को नायब सिंह सैनी फैन क्लब हरियाणा के सदस्यों ने लघु सचिवालय पहुंच कर तहसलीदार शालिनी लाठर को ज्ञापन सौंपा। प्रधान बब्बल सैनी, दिनेश, मनधीर कौशिक, वेद्रप्रकाश शर्मा, साहब सिंह, विजय सैनी, राजेश, राजेश, अनिल, संजय दहिया, नरेंद्र व रामकुमार ने कहा कि भिवानी की शिक्षिका मनीषा के साथ जो हुआ, उसका सभी को दुख है। लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर भी शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिजनों की मांग पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर समाज की बहन, बेटी को अपनी बहन, बेटी मानते हैं और वह 24 घंटे प्रदेश के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। मंच के माध्यम से कई बार मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके हैं कि अगर उनकी जरूरत रात को 12 बजे भी कही हो तो वह लोगों की मदद के लिए हाजिर होंगे। ऐसे में प्रदेश के मुखिया के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत है। उन्होंने कहा कि इस दुखदाई घटना में कुल लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। नायब सिंह सैनी फैन क्लब समाज की तमाम संस्थाओं, खापों व किसान संगठनों से अपील करता है कि ऐसी ओच्छी मानसिकता वाले लोगों का जनता के बीच जाकर विरोध करें ताकि आम जनता इन सभी सामाजिक संगठनों पर विश्वास कर सकें और 36 बिरादरी का भाईचारा बना रहे। मुख्यमंत्री समाज की सभी वर्गों की बहन बेटियों को अपनी बहन बेटियों में बढ़कर मानते हैं और उनके सम्मान की रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। फि र भी ऐसी असामाजिक तत्व उन्हें अपशब्द कहते हैं। नायब सिंह सैनी फैन क्लब प्रशासन से मांग है की ऐसी ओछी मानसिकता वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि समाज का भाईचारा कायम रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा