Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 22 अगस्त (हि.स.)। कर्मचारी नेता एमएल सहगल ने कहा है कि हरियाणा के में करीब दो वर्ष पहले हुए सरपंच
के चुनाव में ईवीएम मशीन के माध्यम से हुई मतदान चोरी का मामला उच्चतम न्यायालय में
पहुंचने के बाद उजागर हुआ, जहां जीते हुए उम्मीदवार की हार उजागर हो गई। इस तरह के
अनेक मामले अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं। इसी संबंध में बीते दिन संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित
शाह को निशाना बनाकर जोरदार तरीके से नारेबाजी की गई। इसी तरह से देशभर
में सड़कों पर वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे गूंज रहे हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष
ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने गत सप्ताह प्रेस कांफ्रेंस करके कुछ स्पष्टीकरण दिए तथा विरोधी
दलों पर दोषारोपण किया, लेकिन इसके बावजूद यह मामला ठंडा नहीं हुआ।
एमएल सहगल ने कहा कि मतदाता सूचियों की विशेष जांच/सुधार को लेकर कार्रवाई बिहार
विधानसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है। विरोधी दलों के संयुक्त संगठन इंडिया ब्लॉक
ने मतदाता सूचियों में हो रही धांधली और भाजपा-आरएसएस गुट की जीत के लिए किए जा रहे
घपलों को उजागर किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर