डीएम ने बर्जी मुकुन्दपुर गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराजगी
बर्जी मुकुन्दपुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व अन्य।
बर्जी मुकुन्दपुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व अन्य।


मीरजापुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम बर्जी मुकुन्दपुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि गौशालाओं में प्रतिदिन दो से तीन बार नियमित सफाई कराई जाए।

जिलाधिकारी ने भूषा गोदाम, चारा-चोकर व पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गौशाला में पशुओं को भूषा व चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूषा के साथ हरा चारा भी उपलब्ध कराया जाए, जिससे पशुओं को संतुलित आहार मिल सके।

निरीक्षण के दौरान कुछ पशु कमजोर पाए जाने और हरा चारा न मिलने पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी सिटी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधान और सचिव पर भी कड़ी नाराजगी जताई।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला में पाई गई कमियों के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई तय कर सोमवार तक पत्रावली प्रस्तुत करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गौशालाओं का नियमित रूप से स्वयं निरीक्षण करें।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को उक्त गौशाला की विस्तृत जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी सिटी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बी.के. पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा