Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}बेंगलुरू, 22 अगस्त (हि.स.)। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना गाकर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने न सिर्फ चुटकी ली, बल्कि कांग्रेस पर हमला भी बोला है। हालांकि, डीके शिवकुमार ने अपने आप को जन्मतजात कांग्रेसी बताते हुए भाजपा में जाने से साफ इनकार किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल 73 सेकंड के एक वीडियो में देखा जा रहा है कि शिवकुमार विधानसभा में संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे गा रहे हैं। इस वीडियों के वायरल होने के बाद से वे भाजपा के निशाने पर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे- डीके शिवकुमार ने गुरुवार को विधानसभा में संघ की प्रार्थना गायी। राहुल गांधी और गांधी-वाड्रा परिवार के करीबी अब आईसीयू/कोमा मोड में हैं।
भंडारी ने अपने पोस्ट में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में संघ का ज़िक्र करने की आलोचना पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कांग्रेस में अंदरूनी मतभेदों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भी सांसद राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता। जब प्रधानमंत्री ने लाल किले से संघ के योगदान की बात की, तो अब कांग्रेस के अधिकतर नेता संघ की प्रशंसा कर रहे हैं। कांग्रेस में शशि थरूर से लेकर शिवकुमार तक कोई राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता।
इस बीच वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए शिवकुमार ने कहा, मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं। एक नेता के तौर पर मुझे अपने विरोधियों और मित्रों को जानना चाहिए। मैंने उनके बारे में अध्ययन किया है। भाजपा से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता। मैं कांग्रेस का नेतृत्व करूंगा। मैं जीवनभर कांग्रेस में ही रहूंगा।
दरअसल, यह सब उस समय हुआ जब विधानसभा में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई भगदड़ पर चर्चा हो रही थी। सदन में विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि वह भाजपा शासित राज्यों की कई खामियों को उजागर कर सकते हैं। उन्होंने कहा, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का सचिव मेरा बचपन का दोस्त है और अन्य लोग भी मेरे करीबी हैं। मैं बेंगलुरु का प्रभारी मंत्री हूं। मैं एयरपोर्ट गया, मैंने कर्नाटक का झंडा थामा, खिलाड़ियों को बधाई दी और ट्रॉफी को चूमा, मैंने अपना कर्तव्य निभाया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में पहली जीत पर जश्न का ज़िक्र करते हुए शिवकुमार ने भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक की ओर से यह कहे जाने पर कि शिवकुमार ने कभी संघ की 'हाफ पैंट' पहनी थी, शिवकुमार ने हंसी-ठिठोली के अंदाज़ में संघ की प्रार्थना गाई। हालांकि, भाजपा विधायक वी सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, उम्मीद है कि ये पंक्तियां रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उदय कुमार सिंह