Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के नागरिक चिकित्सालय करसोग एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से क्षेत्र के टैक्सी चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर 26 टैक्सी चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चालकों के हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस व एचआईवी के टेस्ट भी किए गए। शिविर में मौजूद सभी टैक्सी चालकों को कार-बिन बैग भी वितरित किए गए। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल चौहान ने कहा कि कार बिन के उपयोग से सड़कों पर कचरा फेंकने की आदत कम होगी और लोग गाड़ियों के अंदर कूड़ेदान का उपयोग करेंगे। जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा।
टैक्सी चालकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य टैक्सी चालकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना व उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान एवं रोकथाम संभव है।
बीएमओ ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य मानव जीवन की प्रगति का आधार व असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि हम कम संसाधनों तथा अपने आस पास साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए स्वस्थ और सुखी जीवन व्यतीत कर सकते है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक दिन रात मेहनत कर देश व प्रदेश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी का मुख्य आधार पर्यटन है और पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाने में टैक्सी चालकों की दिनरात की कड़ी मेहनत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा