Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी मंडी द्वारा मोमबत्ती निर्माण पर आयोजित 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सनयार्ड स्थित संस्थान में समापन किया गया। यह प्रशिक्षण 11 अगस्त से शुरू हुआ था, जिसमें कुल 28 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर आरसेटी की संकाय स्वाति शर्मा, असेसर विष्णु देव मिश्रा तथा तेज सिंह ठाकुर ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए।
संस्थान की संकाय ने बताया कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास और कौशल उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया गया। निदेशक ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों को स्वरोजगार शुरू करने में संस्थान हर संभव सहयोग करता है तथा आवश्यकता अनुसार बैंकों से ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को विभिन्न ऋण योजनाओं और बैंक बचत के महत्व के बारे में भी अवगत करवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा