ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अमलनेर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
ADDITIONAL STOPPAGE TO TAMBARAM–JODHPUR SUPERFAST EXPRESS AT AMALNER STATION
ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अमलनेर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव


मुंबई, 22 अगस्त, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22663/22664 ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर अमलनेर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 23 अगस्त, 2025 को ताम्बरम से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22663 ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अमलनेर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन अमलनेर स्टेशन पर 14:45 बजे पहुंचेगी और 14:47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, 26 अगस्त, 2025 को जोधपुर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22664 जोधपुर-ताम्बरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अमलनेर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 16:16 बजे अमलनेर स्टेशन पहुंचेगी और 16:18 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार