अभाविप दिल्ली प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर विद्यार्थियों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर यू-स्पेशल बस सेवा को पुनः शुरू करने पर आभार प्रकट किया तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मेट्रो रियायती पास की
अभाविप के दिल्ली प्रदेश प्रतिनिधिमंडल  मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए।


नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर यू-स्पेशल बस सेवा को पुनः शुरू करने पर आभार प्रकट किया तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मेट्रो रियायती पास की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आना-जाना न केवल किफायती होगा बल्कि उन्हें अपने कॉलेज परिसरों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी। यू-स्पेशल बस सेवा एक विश्वसनीय और कुशल परिवहन व्यवस्था है। इस पहल से छात्रों को परिवहन संबंधी समस्याओं से निश्चित ही निजात मिलेगा।

अभाविप नीत डूसू ने यू-स्पेशल बस सेवा के मार्गों को लेकर भी कुछ सुझाव दिए, जिससे की इस मुहीम का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा सके।

मार्गों का उल्लेख कुछ इस प्रकार है : उत्तरी परिसर- कश्मीरी गेट से पटेल चेस्ट संस्थान होते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर तक, दक्षिणी परिसर-ग्रेटर कैलाश से श्री अरबिंदो मार्ग होते हुए मोतीलाल नेहरू कॉलेज तक, जिससे की दक्षिणी दिल्ली में रह रहे छात्रों को सुविधा मिल सके, अंतर-परिसर मार्ग-दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर से रिंग रोड होते हुए दक्षिणी परिसर तक, जिससे छात्रों को दोनों परिसरों के बीच सुविधाजनक यात्रा करने में मदद मिलेगी। दौलत राम कॉलेज से जेएनयू , जो की माल रोड, राजघाट, पृथ्वीराज रोड, आरके पुरम से होते हुए जेएनयू जाएगी।

कुछ और प्रमुख मार्गों से यू-स्पेशल बस सेवा को जोड़ा जाएगा जिससे की राजधानी कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता महाविद्यालय और शिवाजी कॉलेज के छात्रों को भी सुविधा मिल सके।

अभाविप नित डूसू ने यू-स्पेशल बस सेवा के संचालन हेतु कुछ प्रमुख सुझाव दिए है जैसे कि सुबह 7 - 11 और शाम 3 - 7 तक बसों की आवृति को बढ़ाना। जिससे की छात्रों को कम प्रतीक्षा करनी पड़े और वह अपने घर एवं कॉलेज निर्धारित तय समय सीमा पर पहुंच सके। फीडबैक सुविधा स्थापित करना जिसमे छात्र अपने सुझाव दे सके, ताकि इस सेवा को और बेहतर बनाया जा सके। रियल टाइम बस ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे की छात्र बसों को ट्रैक कर सके, और अपनी यात्रा को आसान बना सके। सभी बसों में कैमरा इनस्टॉल किए जाए, और सभी बस स्टॉपों पर सुरक्षा कारण हेतु सुरक्षा अधिकारी उपलब्ध कराए जाए, जिससे की छात्राओं को परेशानी न हो।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि यू-स्पेशल बस सेवा उन छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगी जहां मेट्रो की उचित व्यवस्था नहीं है। स्वामी श्रद्धानन्द कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता महाविद्यालय जैसे तमाम कॉलेज के छात्र- छात्राएं इस मुहीम का फायदा उठा सकेंगे और अपने कॉलेज तय समय सीमा पर पहुंच पाएंगी। जिससे वह अपने पढ़ाई पर और अच्छे से ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि यह सुविधा न केवल डीयू में पढ़ रहे छात्रों के लिए हितकारी है अपितु इससे अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों को भी फायदा मिलेगा जैसे की जेएनयू, जामिआ इत्यादि। उन्होंने कहा कि यू-स्पेशल बस सेवा की मांग को स्वीकारने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का धन्यवाद। मेट्रो रियायती पास पर भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जो भी फैसला होगा वह छात्र हितों में ही होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी