Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मन्दसौर, 22 अगस्त (हि.स.)। श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक मध्य प्रदेश के मालवा के प्रसिद्ध साँवलिया सेठ व लदूसा नरेश भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर श्री सांवलिया सेठ मंदिर में हजारों भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दान अर्पित कर रहे है। मंदिर की भण्डार पेटियों को कृष्णपक्ष की चतुर्दशी पर खोला जाता है, जिसमें लाखों रुपये की दानराशि एकत्र होती है। 22 अगस्त को खोली गई दानपेटियों से 9 लाख 97 हजार 564 रू. की राशि प्राप्त हुई। यह अब तक सबसे अधिक राशी है जो इस मंदिर की दानपेटियों से प्राप्त हुई है।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के महेश व्यास लदूसा ने बताया कि साथ ही दानपेटियों से अब विदेशी करेंसी भी प्राप्त हुई है इस बार नाइजीरिया, अरब कंट्री, अरब अमीनात नेपाल व केन्या सहित अन्य देशों की करेंसी दानपेटी से निकली। साथ ही चांदी के सिक्के, चांदी की दो बांसूरी, पंचपात्र कटोरी एवं अफीम के डोड़े सहित पौधे भी दान किये है।
महेश व्यास लदूसा ने बताया कि शनिवार अमावस्या के दिन सायं 7.30 बजे मंदिर में महाआरती का आयोजन रखा गया है। उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन किया गया है जिसके लाभार्थी श्री बगदीराम शिवनारायण मुकेश धाकड़ (एल्या परिवार) ग्राम धमनार रहेंगे। मंदिर समिति ने सभी धमार्लुजनों से महाआरती व महाप्रसादी में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया