बागपत की 18 हजार बेटियों को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ
बागपत की 18 हजार बेटियों को मिले 420 लाख
बागपत जिलाधिकारी का फाइल फोटो


बागपत, 22 अगस्त (हि.स.)। कन्या सुमंगला योजना से बागपत की 18,602 बेटियों को योजना की सौगात मिली है। बेटियों की पढ़ाई व जरूरत के लिए 420.99 लाख रुपये उनके खाते में भेजे गए हैं। जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग को नवीन आवेदनों की जांच कर सभी लाभार्थीयों को लाभ देने के लिए निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के जरिए जनपद बागपत की 18,602 कन्याओं को जीवन में आगे बढ़ने का संबल मिला। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बालिकाओं को 25 हजार रुपये की धनराशि छह चरणों में दी जाती है। यह मदद सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है, ताकि परिवार की आर्थिक तंगी बेटियों की पढ़ाई और सपनों में बाधा न बने। योजना के तहत बेटी को जन्म के समय पांच हजार मिलते हैं। एक साल का टीकाकरण पूरा होने पर दो हजार की सहायता दी जाती है। इसके बाद पहली कक्षा में प्रवेश पर तीन हजार, छठी कक्षा में तीन हजार और नवीं कक्षा में दाखिला लेने पर पांच हजार दिए जाते हैं। उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने पर, यानी 10वीं या 12वीं पास करके स्नातक या दो साल के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने पर सरकार सात हजार की सहायता देती है। इस तरह बेटी के बचपन से लेकर युवावस्था तक कुल मिलाकर 25 हजार रुपये की मदद उसे मिलती है।

कौन ले सकता है योजना का लाभ

इस योजना का लाभ वही परिवार ले सकते हैं जिनकी सालाना आय तीन लाख से कम है। एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को योजना का लाभ मिल सकता है। साथ ही बालिका का जन्म पंजीकरण और आधार कार्ड होना जरूरी है। बच्ची का नियमित रूप से स्कूल में दाखिला होना भी आवश्यक है।

कहाँ करे आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। अभिभावक www.mksy.up.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार का आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक खाता संख्या जैसी जानकारी देनी होती है। आवेदन की जांच होने के बाद पैसा सीधे खाते में भेजा जाता है। बागपत जिले में इस योजना का लाभ हजारों परिवार उठा रहे हैं। अब तक जिले से 26,169 आवेदन आए हैं। उनमें से 21,621 अग्रसारित हुए और 18,602 बेटियों को सीधा लाभ मिला। जिले में अब तक लगभग 420.99 लाख रुपये इस योजना पर खर्च किए जा चुके हैं।

योजना के संबंध में ऑनलाइन वेबसाइट www.mksy.up.gov.in के माध्यम से अथवा विकास भवन स्थित महिला कल्याण विभाग जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यलय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी