Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
केप टाउन, 02 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के वेस्टर्न केप प्रांत में बर्ड फ्लू के नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आम जनता और पोल्ट्री किसानों से सतर्क रहने की अपील की है। हालांकि अधिकारियों ने यह भी कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है।
प्रांत के कृषि विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वेस्टर्न केप कृषि विभाग पोल्ट्री किसानों और आम जनता को उच्च रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के नए मामलों को लेकर सतर्क करता है।
बयान के अनुसार, हाल ही में यह वायरस नॉर्थ वेस्ट और म्पुमालांगा प्रांतों में मुर्गियों में फैल चुका है, जबकि वेस्टर्न केप में पार्ल के पास फार्म किए गए बतखों में जुलाई की शुरुआत में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमित बतखों और उनसे जुड़े मुर्गी समूहों को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वेच्छा से और मानवीय ढंग से मार दिया गया।
इसके अलावा, केप टाउन क्षेत्र में ग्रेट व्हाइट पेलिकन पक्षियों की असामान्य मौतें बर्ड फ्लू के कारण हुई है। बयान में कहा गया कि यह वेस्टर्न केप में अप्रैल 2024 के बाद पहली बार जंगली पक्षियों में संक्रमण की पुष्टि है और 2022 के बाद पहला सामूहिक मृत्यु प्रकरण है।
विभाग के अनुसार, स्थिति चिंताजनक है लेकिन मनुष्यों में संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही व्यक्ति से व्यक्ति में यह वायरस फैलने के प्रमाण हैं। विभाग ने कहा है कि सतर्कता और सहयोग से ही इस वायरस के फैलाव को रोक सकते हैं और अपने पक्षियों, पोल्ट्री उद्योग और समुदायों की रक्षा कर सकते हैं।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय