जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यान्वयन और डीईएसएम डैशबोर्ड पर ऑनबोर्डिंग की समीक्षा की
जीवन मिशन (जेजेएम) के कार्यान्वयन और डीईएसएम डैशबोर्ड पर ऑनबोर्डिंग की समीक्षा की


जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जल जीवन मिशन (जेजेएम) की प्रगति और डेटा एंट्री एवं स्टेटस मॉनिटरिंग (डीईएसएम) डैशबोर्ड पर अधिकारियों, कर्मचारियों और हितधारकों के ऑनबोर्डिंग का आकलन करने के लिए एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों के लॉगिन क्रेडेंशियल्स को समय पर अपडेट और सत्यापित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि डीईएसएम डैशबोर्ड पर सुचारू डेटा एंट्री और निगरानी के लिए लॉगिन विवरण सटीक और कार्यात्मक हों।

खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) द्वारा अब तक प्रस्तुत किए गए आंकड़ों और प्रगति रिपोर्टों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बीडीओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परियोजना की निगरानी और रिपोर्टिंग में किसी भी देरी से बचने के लिए दो दिनों के भीतर डीईएसएम पोर्टल पर अपनी पूरी ऑनबोर्डिंग सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त- तनवीर अहमद (कालाकोट), दिल मीर (कोटरंका) चंदर प्रकाश (राजौरी), रामकेश शर्मा (सुंदरबनी), प्रीतम लाल थापा (नौशेरा), और एसडीएम थानामंडी आबिद हुसैन वस्तुतः बैठक में शामिल हुए।

बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख अधिकारियों में सीपीओ, मकसूद अहमद; एसीडी, औकिल नवीद; एसीपी, शेराज़ चौहान; एसई जल शक्ति, देव राज; डीआईओ एनआईसी, मुज़फ़्फ़र मीर; कार्यकारी अभियंता जल शक्ति राजौरी, सुदेश भगत; बीडीओ राजौरी, प्रदीप कुमार; और बीडीओ पंजग्रेन, शिवम शर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा