राजौरी उपायुक्त ने तिरंगा अभियान 2025 की तैयारियों की समीक्षा की
राजौरी उपायुक्त ने तिरंगा अभियान 2025 की तैयारियों की समीक्षा की


जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। राजौरी उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में हर घर तिरंगा अभियान 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु एक बैठक की अध्यक्षता की। इस अभियान का उद्देश्य पूरे जिले में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और स्वतंत्रता दिवस की भावना का जश्न मनाना है। बैठक के दौरान, उपायुक्त ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी 1,983 सरकारी और निजी स्कूलों, जिनमें सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी), निजी जीडीसी, जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) और पहाड़ी छात्रावास शामिल हैं, में प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक जीवंत देशभक्तिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा-थीम वाली दीवार चित्रकला के महत्व पर ज़ोर दिया।

स्कूलों, विशेषकर पीएम श्री स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिताओं के आयोजन और तिरंगा राखी बनाने की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने अभियान में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और निजी स्कूलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया। डीसी ने अधिकारियों को जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा सेल्फी बूथ स्थापित करने के लिए प्रमुख स्थानों की पहचान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को समर्पित सरकारी पोर्टल पर कार्यक्रम का विवरण समय पर अपलोड करना सुनिश्चित करने को कहा।

राष्ट्रीय गौरव की भावना को और बढ़ावा देने के लिए, डीसी ने एनएसएस और एनसीसी कैडेटों की भागीदारी से तिरंगा बाइक रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवनों, सरकारी कार्यालयों, पुलों और विरासत संरचनाओं को तिरंगे की थीम पर रोशन और सजाने के भी निर्देश दिए गए। डीसी ने सभी हितधारकों से तिरंगा अभियान 2025 को एक शानदार सफलता बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया, जो पूरे जिले में देशभक्ति की सामूहिक भावना को दर्शाता है। अतिरिक्त उपायुक्त—तनवीर अहमद (कालाकोट), दिल मीर (कोटरंका), चंदर प्रकाश (राजौरी), रामकेश शर्मा (सुंदरबनी), प्रीतम लाल थापा (नौशेरा) और एसडीएम थानामंडी आबिद हुसैन—वस्तुतः बैठक में शामिल हुए। बैठक में अन्य लोगों के अलावा एसीआर राजौरी मोहम्मद जहांगीर खान, एसीडी औकिब नवीद, सीईओ इकबाल हुसैन और डीआईओ एनआईसी मुजफ्फर मीर उपस्थित थे

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा