Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोहों की श्रृंखला के अंतर्गत, राजकीय डिग्री कॉलेज रामगढ़ में शनिवार को एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और देशभक्ति, सांस्कृतिक विविधता तथा राष्ट्रीय विकास जैसे विषयों पर उनकी सोच को अभिव्यक्ति देना था। कार्यक्रम का मार्गदर्शन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) मीरू अब्रोल ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और उन्हें ऐसे रचनात्मक एवं विचारोत्तेजक आयोजनों में लगातार भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता का विषय था राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका एवं सांस्कृतिक विविधता: भारत की असली सुंदरता। इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को विकसित भारत की अपनी कल्पनाओं को रंगों और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने का अवसर मिला। छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विविध रंगों व विचारों के माध्यम से एकजुट भारत और प्रगति के सपनों को पोस्टरों में उकेरा। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो. ब्रह्मदत्त और अशोक कुमार ने प्रतिभाग किया और छात्रों की मौलिकता एवं सटीक संदेश देने की कला की सराहना की।
इस प्रतियोगिता में सेमेस्टर 3 की सोनिका देवी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि सेमेस्टर 3 की चेतना संतोरा द्वितीय स्थान पर रहीं। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सेमेस्टर 5 की भूमिका और सिमरनजीत को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा