आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान कार्यक्रम के दौरान जयनगर में विवाद
आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान कार्यक्रम के दौरान जयनगर में विवाद


दक्षिण 24 परगना, 02 अगस्त (हि. स.)। पश्चिम बंगाल सरकार का आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान (हमारा पड़ोस, हमारा समाधान) शनिवार को राज्य के लगभग 80 हजार बूथों पर शुरू हुआ।

हालांकि इस दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर स्थित बेलेदुर्गनगर हाई स्कूल में विवाद छिड़ गया, जहां कथित तौर पर स्कूल में परीक्षा चल रही थी और कार्यक्रम लाउडस्पीकर के साथ आयोजित किया गया था।

अभिभावकों ने शिकायत की कि शोर के कारण कक्षा आठ की परीक्षा बाधित हुई, जो दोपहर 12:20 बजे तक निर्धारित थी। हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने दावा किया कि परीक्षा और कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए थे। फिर भी यह सवाल बना हुआ है कि परीक्षा के समय सरकारी कार्यक्रम क्यों आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में ज़िला मजिस्ट्रेट, स्थानीय विधायक और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि जयनगर की तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था और उन्होंने कार्यक्रम के समय को लेकर चिंता जताई। भाजपा के स्थानीय नेतृत्व ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उसने पहले ही शिक्षा व्यवस्था के साथ समझौता कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

 

Page Not Found