एशिया कप: दुबई और अबू धाबी में होंगे सभी मुकाबले, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 14 सितंबर को
एशिया कप 2025


दुबई, 02 अगस्त (हि.स.)। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप 2025 के लिए दुबई और अबू धाबी को आधिकारिक आयोजन स्थल के तौर पर घोषित किया है। 09 से 28 सितंबर तक चलने वाले इस बहुप्रतीक्षित टी20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें और 19 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा।

एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस घोषणा के साथ कहा, “हम दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियमों और रोमांच से भरपूर मुकाबलों की उम्मीद कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट एशियाई क्रिकेट का पर्व बनने जा रहा है।”

भारत को ग्रुप स्टेज पर तीन मैच खेलने होंगे। जिसमें 10 सितंबर को यूएई से, 14 सितंबर को पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ंत होगी। अगर भारत और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में शीर्ष दो स्थानों पर रहते हैं, तो 21 सितंबर को सुपर-4 चरण में दोनों टीमों के बीच फिर एक बार टक्कर हो सकेगी।

एशिया कप 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें एक ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं, तो दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय