Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) गुरुद्वारा शाखा एक आईटीबीपी जवान की असमय मृत्यु पर सैलरी पैकेज के क्लेम को जल्द मंजूर कर उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की। इस मदद के तहत 15 दिन में ही आईटीबीपी जवान की मृत्यु के पश्चात क्लेम सेटल किया गया और उनके परिवार को 10 लाख रुपए का क्लेम मंजूर कर इसका चेक प्रदान किया गया। इस चेक को प्रदान करते वक्त एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्योति रंजन, मुख्य प्रबंधक आशीष दुबे, सहायक प्रबंधक परमाल सिंह, मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, संजय वर्मा सहित बैंक अधिकारी मौजूद रहे।
भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा चौक शाखा के मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव ने बताया कि शिवपुरी आईटीबीपी केंद्र में पदस्थ जवान जनवेद सिंह जाटव का बीते दिनों निधन हो गया था। जवान की सैलरी पैकेज के अंतर्गत 10 लाख रुपए का क्लेम 15 दिन में मंजूर किया गया। बैंक ने इस क्लेम की राशि का 10 लाख रुपए का चेक सोमवार को उनके परिवारजनों को दिया गया। यह बीमा राशि आईटीबीपी जवानों के लिए सैलरी पैकेज के तहत दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता