सिरमौर में आफ़त बनी बारिश, यमुना नदी रौद्र रूप में, स्कूल-कॉलेज बंद
नाहन, 18 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश बीते तीन दिनों से भारी बारिश की मार झेल रहा है। राज्य का सिरमौर जिला इस समय सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, टूटते पहाड़ और उफनती नदियां लोगों के जीवन के लिए खतरा बन चुकी ह
सिरमौर में आफ़त बनी बारिश, यमुना नदी रौद्र रूप में, स्कूल-कॉलेज बंद


नाहन, 18 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश बीते तीन दिनों से भारी बारिश की मार झेल रहा है। राज्य का सिरमौर जिला इस समय सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, टूटते पहाड़ और उफनती नदियां लोगों के जीवन के लिए खतरा बन चुकी हैं।

पांवटा साहिब में यमुना नदी रौद्र रूप धारण किए हुए है। नदी के तेज बहाव से किनारे बसे गांवों में दहशत का माहौल है। हालात इतने गंभीर हो गए कि एसडीएम ने सोमवार को जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया। नेशनल हाईवे-707 पर बार-बार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित है। वहीं, गिरी, बाता और टोंस नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण यमुना नदी और अधिक खतरनाक हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

हालांकि सोमवार को मौसम साफ रहा, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन जिले में अभी भी कई संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं और स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर