Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम के प्रयासों के उपरांत कनाडा में बैठे पंजाब के नशा तस्कर सतप्रीत सिंह थियाड़ा उर्फ सत्ता के विरुद्ध इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष जांच टीम के अनुरोध पर सतप्रीत सत्ता के विरुद्ध ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। नवांशहर के गांव बंगा निवासी सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ता को साल 2021 में बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध दर्ज एनडीपीएस एक्ट केस में सह आरोपित के तौर पर नामज़द किया गया था। जांच में पाया गया कि जब अंतरराष्ट्रीय कुख्यात भोला ड्रग रैकेट पंजाब में सक्रिय था, उस समय सतप्रीत सत्ता 2007 से 2013 के दरमियान नियमित तौर पर भारत आता रहा। वह अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के साथ जुड़ा हुआ था और उस समय की विभिन्न राजनैतिक हस्तियों के साथ उसके घनिष्ठ सम्बन्ध थे। ब्लू कॉर्नर नोटिस क्या होता है ?
इंटरपोल से जारी किया गया ब्लू कॉर्नर नोटिस आपराधिक जांच के दौरान किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों संबंधी अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा करने के लिए अधिकार देता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा