Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 18 अगस्त (हि.स.)। पांवटा साहिब उपमंडल के तहत एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक 22 वर्षीय विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई जबकि वह अपने पीछे डेढ़ साल के मासूम बेटे को छोड़ गई है। बेटे के रो-रोकर बुरे हाल हैं और परिवार सदमे में है।
मामला पुलिस थाना पांवटा साहिब में दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता गोविंद कुमार (25) पुत्र स्व. बाबू राम निवासी गांव सडौली जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान में पांवटा साहिब में किराए पर रह रहा है, ने बताया कि उसका परिवार पिछले 15 वर्षों से यहां रह रहा है। 15 अगस्त को उसका परिवार घूमने गया था जबकि उसकी पत्नी सोनिया (22) व डेढ़ वर्षीय बेटा वंश घर पर ही थे।
गोविंद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी सोनिया अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में वह एक बाइक पर बैठकर बाईकुआ (धर्मकोट) से जामनीवाला की ओर जाती हुई दिखाई दी है। गोविंद ने इस मामले में रोहित भरतवाल पुत्र स्व. जगदीश चंद निवासी संतोषगढ़, पुरुवाला पर शक जाहिर किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार घर के फोन की कॉल डिटेल में रोहित का नंबर मिला है और उसकी पत्नी लंबे समय से उसी के संपर्क में थी।
गोविंद ने बताया कि घटना वाले दिन सोनिया ने हरे रंग का नया सूट पहना हुआ था। घटना के बाद से रोहित का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। रिश्तेदारों और आसपास पता करने पर भी सोनिया का कोई सुराग नहीं लगा।
वहीं पीड़ित पति ने पुलिस, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद की जाए ताकि मासूम बेटे को उसकी मां मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर