Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। देश में समुद्री गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर में आयोजित होने वाले भारत समुद्री सप्ताह 2025 की तैयारियों के तहत आज मुंबई में समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक नाविक (नील अर्थ विजन इम्प्लीमेंटेशन सेल) और विभास (विकास भारत संकल्प) सेल 4 और 20 के तहत आयोजित की गई। इसकी जानकारी पोत परिवहन, बंदरगाह और जलमार्ग मंत्रालय ने अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से दी।
मंत्रालय के एक्स पोस्ट के मुताबिक, बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों तथा समुद्री क्षेत्र से जुड़े हितधारकों ने भाग लिया। इस दौरान भारत समुद्री सप्ताह 2025 की तैयारियों का आकलन किया गया और विभास व नाविक सेल के अंतर्गत विभिन्न मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के साथ ही वाटरवे टू वंडर: नाविक सेल 4 (टूरिज़्म एंड फेरीज) के अंतर्गत क्रूज़ टूरिज़्म अनलॉकिंग सम्मेलन भी आयोजित हुआ। इसमें पर्यटन और समुद्री क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों ने भाग लेकर संभावनाओं और नए अवसरों पर विचार-विमर्श किया।
कार्यशाला ने भारत समुद्री सप्ताह 2025 में होने वाली भागीदारी, प्रदर्शनी और सहयोग के अवसरों को रेखांकित किया तथा नेटवर्किंग सत्रों के माध्यम से आपसी सहभागिता को और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान किया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर