भिवानी में अध्यापिका की मौत पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने जताई चिंता
चंडीगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। भिवानी में अध्यापिका मनीषा की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह मामला बेहद दर्दनाक है और आयोग पूरी संवेदनशीलता के साथ इस पर नजर बन
भिवानी में अध्यापिका की मौत पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने जताई चिंता


चंडीगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। भिवानी में अध्यापिका मनीषा की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह मामला बेहद दर्दनाक है और आयोग पूरी संवेदनशीलता के साथ इस पर नजर बनाए हुए है।

रेनू भाटिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह मामला हत्या और शोषण के रूप में सामने आ रहा था, लेकिन मृतका के बैग से सुसाइड नोट मिलने के बाद नया मोड़ आया है।

अब सवाल उठ रहा है कि यह आत्महत्या है या हत्या। महिला आयोग प्रमुख ने कहा कि इस मामले में एक फॉरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि दूसरी रिपोर्ट आनी बाकी है। उसी के बाद स्थिति साफ होगी कि मौत हत्या है या आत्महत्या और अगर हत्या हुई है तो किस तरह अंजाम दी गई। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्य महिला आयोग और भिवानी पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और हर स्तर पर सख़्ती से कार्रवाई कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा