उत्तराखंड: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से, हंगामेदार रहने के आसार
- डिजिटल माध्यम से सदन की कार्यवाही अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगी: विस अध्यक्ष - विधानसभा सत्र का संचालन ई-नेवा प्रणाली के माध्यम से होगा गैरसैंण (भराड़ीसैंण), 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण,भराड़ीसैंण में विधानसभा का च
विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूडी भूषण की  मौजूदगी में  कार्यमंत्रणा की बैठक।


विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में  दलीय बैठक।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक।


विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी भूषण भराड़ीसैंण में विधानसभा मंडप का निरीक्षण करती।


- डिजिटल माध्यम से सदन की कार्यवाही अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगी: विस अध्यक्ष

- विधानसभा सत्र का संचालन ई-नेवा प्रणाली के माध्यम से होगा

गैरसैंण (भराड़ीसैंण), 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण,भराड़ीसैंण में विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र 19 अगस्त (मंगलवार) से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान अनुपूरक बजट सहित कई विधेयक सदन के पटल रखे जाएंगे। सत्र को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं विपक्ष के आक्रामक तेवर को देखते हुए सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के साथ ही मंत्री, विधायक और अधिकारी गैरसैंण पहुंच गए हैं। सत्र को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक चौबंद की व्यवस्था की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा का पुनः निरीक्षण कर मंगलवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र की सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभा मंडप में ध्वनि की समस्या के समाधान को लेकर आईआईटी रुड़की की ओर से किए गए तकनीकी सुधारों का अवलोकन किया और टेस्टिंग के उपरांत संतोष व्यक्त किया।

इस बार भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र का संचालन ई-नेवा प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है। इस व्यवस्था की सफल टेस्टिंग आज की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम से कार्यवाही अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगी। इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष ने महिला जनप्रतिनिधियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देहरादून विधानसभा की तर्ज़ पर भराड़ीसैंण विधानसभा में भी एक विशेष कक्ष निर्धारित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को शेष व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि मानसून सत्र के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

विधानसभा सचिवालय ने सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के साथ ही पानी, बिजली सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए, ताकि किसी के सामने भी कोई समस्या पैदा न हो।

सोमवार देर शाम विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक हुई, जिसमें सदन की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हुआ। सत्र में अनुपूरक बजट के साथ ही सदन में कई विधेयक पेश किए जाएंगे। बैठक में प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल, नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, भाजपा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, बसपा विधायक मुहम्मद शहजाद मौजूद रहे।

सदन के संचालन में सभी सहयोग करें:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज शाम दलीय बैठक में सभी से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि विधायकों के जो सवाल हैं, सरकार की तरफ से उनका जवाब मिल सके, इसके लिए सभी दलों के विधायक सत्र को गंभीरता से लें। बैठक में प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल,नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि सरकार सत्ता के अहंकार में पंचायत को कलंकित करने का काम किया है। सत्र के पहले दिन मंगलवार को पंचायत चुनाव पर विपक्ष सरकार को बेनकाब करेगी। विपक्ष पंचायत चुनाव पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी भी की है।

सत्र में सरकार ने छह विधेयक सदन में पेश करने का इशारा किया है। इसमें समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक, उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक, पंचायती राज अधिनियम संशोधन विधेयक, लोक साक्ष्य विधेयक, धर्मांतरण कानून संशोधन विधेयक और लोकतंत्र सेनानी पेंशन विधेयक शामिल है। कुछ वार्षिक प्रतिवेदन भी पेश किए जाएंगे। कुल मिलकर सत्र के लंबा खींचने के आसार बहुत कम है।

मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधान मंडल दल की बैठक हुई। बैठक में भाजपा सरकार अपने उपलब्धियों को बताने के साथ ही विपक्ष के तीखें सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है।

कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्र में भर्ष्टाचार,कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई सहित हालही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में गड़बड़ी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ नैनीताल पुलिस की धक्का मुक्की,आपदा प्रभावितों के राहत जैसे अन्य जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार