Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मालदह, 18 अगस्त (हि.स.)। मालदह जिलान्तर्गत सुजापुर के डांगा इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल गनी (30) के रूप में हुई है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार वर्षीय अब्दुल गनी सोमवार दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ सुजापुर से अपने गृहग्राम बामन जा रहे थे। तभी फरक्का की ओर जा रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और अब्दुल गनी की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। ट्रक ने उसे कुचल दिया। वहीं, बाइक के पीछे बैठे दो अन्य युवक सड़क पर गिर गए। उन्हें मालदह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूसरा स्वस्थ है।
इस बीच, दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने घातक ट्रक का पीछा किया और जलालपुर इलाके में चालक सहित ट्रक को पकड़ लिया। उन्होंने मृतक के परिवार के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप, यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की खबर मिलते ही कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने के बाद यातायात सामान्य हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय