करंट लगने से युवक की मौत
जलपाईगुड़ी, 18 अगस्त (हि.स.)। करंट लगने से एक युवक की मौत का मामला सोमवार को सामने आई है। मृतक की पहचान सुमन राय (28) के रूप में हुई है। यह घटना जिले के राजगंज ब्लॉक अंतर्गत मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत सोलोडांगा इलाके की है। सूत्रों के अनुसार, रव
Death


जलपाईगुड़ी, 18 अगस्त (हि.स.)। करंट लगने से एक युवक की मौत का मामला सोमवार को सामने आई है। मृतक की पहचान सुमन राय (28) के रूप में हुई है। यह घटना जिले के राजगंज ब्लॉक अंतर्गत मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत सोलोडांगा इलाके की है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को जन्माष्टमी के अवसर पर गांव में दही-हांडी खेल का आयोजित किया गया था। दही-हांडी में भाग लेने के बाद सुमन देर शाम को अपने पोल्ट्री फार्म चला गया। जहां पंखा खोलते समय युवक को अचानक करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। घंटों के बाद घटना सामने आने पर युवक को पड़ोसियों की मदद से बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार