Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अब 25 को अदालत में होगी फिजिकल पेशी
हिसार, 18 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर
ज्योति मल्होत्रा अदालत ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले उसकी
सोमवार को यहां की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। पेश के बाद अदालत
ने उसे फिर से जेल भेजने के निर्देश दिए।
ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने सोमवार को बताया कि 25 अगस्त को ज्योति की कोर्ट
में फिजिकल पेशी होगी, जिसमें उसे चार्जशीट की कॉपी सौंपी जाएगी। पुलिस ने चार दिन
पूर्व 14 अगस्त को कोर्ट में ज्योति के केस की 2500 पन्नों की चार्जशीट सौंपी थी जिसमें
पुलिस ने जांच के आधार पर जासूसी के सबूत होने के दावे किए हैं। जांच से जुड़े पुलिस
सूत्रों से कई अहम खबरें सामने आई हैं। हालांकि चार्जशीट की कॉपी अभी किसी को नहीं
मिली है, इस वजह से औपचारिक तौर पर पुलिस के दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
दावा किया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों
और एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत में संवेदनशील जगहों के न केवल वीडियो
बनाए बल्कि उनको पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर भी किया। ज्योति ने कश्मीर में डैम के
वीडियो शूट किए थे। यह डैम भारत के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। हालांकि
ज्योति ने कौन से डैम के वीडियो बनाए, अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।
पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति के वीडियो से पाकिस्तानी एजेंट्स ने कश्मीर
में बन रहे डैम की लोकेशन हासिल की थी। ज्योति कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर
ट्रैवल करती थी। पुलिस का दावा है कि यह टूर वह आईएसआई एजेंटों के कहने पर करती थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर