Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 18 अगस्त (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित राठ रोड रेलवे ओवरब्रिज से एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के पीछे मोबाइल फोन को लेकर माँ के साथ हुई अनबन को कारण बताया जा रहा है। छात्रा को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला उरई शहर के राठ रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज का है। सोमवार को छात्रा स्कूल से लौटकर घर पर मोबाइल का उपयोग कर रही थी। जिस पर उसकी माँ सावित्री ने आपत्ति जताई और मोबाइल चलाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर छात्रा नाराज हो गई और घर से निकलकर रेलवे ओवरब्रिज पर पहुँच गई, जहाँ उसने नीचे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद छात्रा को गम्भीर चोटों के साथ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर घटना के सभी पहलुओं की जाँच शुरू कर दी है। उरई कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा के बयान और परिवार से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन यदि परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा