भोपालः कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
भोपाल, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, एडीएम अ
समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक


भोपाल, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, एडीएम अंकुर मेश्राम, पी.सी. शाक्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन और सीएम डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विभाग में 80 प्रतिशत से कम शिकायतों का निराकरण स्वीकार्य नहीं होगा। साथ ही, सभी एसडीएम को भोपाल में भिक्षावृत्ति पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, समग्र ई-केवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री और प्रधानमंत्री किसान योजना की ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिले में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की और सभी विभागों को वृक्षारोपण की जीआई टैगिंग व फोटोग्राफ सहित डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर