मुक्त विश्वविद्यालय में साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला 19 से
--‘रिसेंट एडवांसेज इन रिसर्च टेक्निक : विकसित भारत 2047’ कार्यशालाप्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की विज्ञान विद्याशाखा, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय तथा शुआट्स के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 25 अगस्त तक
मुक्त विवि


--‘रिसेंट एडवांसेज इन रिसर्च टेक्निक : विकसित भारत 2047’ कार्यशालाप्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की विज्ञान विद्याशाखा, नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय तथा शुआट्स के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 25 अगस्त तक पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन फाफामऊ स्थित मुक्त विवि में किया गया है। कार्यशाला का विषय ‘‘रिसेंट एडवांसेज इन रिसर्च टेक्निकः विकसित भारत 2047’’ है। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक प्रो. अजेंद्र कुमार मलिक ने देते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में पूर्वाहन 11 बजे होगा। कार्यशाला में रिसर्च टेक्निक के विभिन्न ज्वलंत बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यशाला में देश-विदेश के विभिन्न राज्यों के शोधकर्ता, प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. अशोक सिंह, पूर्व निदेशक, डी.ए.टी. नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बृजेश प्रताप सिंह आचार्य, सांख्यिकी विभाग, बीएचयू वाराणसी होंगे। अध्यक्षता मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र