Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर में एकबार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामने वाटर पार्क के समीप सोमवार को एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
शिशु को कपड़े में लपेटकर फेंका गया था। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु का शव अपने कब्जे में लेकर चली गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नवजात को मायागंज अस्पताल से यहां फेंका गया होगा। उनका कहना है कि डिलीवरी होने के बाद नवजात की मौत हो गई होगी, जिसके कारण परिजन शव को यहां फेंककर भाग गए। स्थानीय राहगीर बीके कुमार ने बताया कि हम जा रहे थे, तभी हमारी नजर नवजात पर पड़ी।
घटना की जानकारी 112 पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस नवजात को लेकर चली गई। उल्लेखनीय हो कि एक महीने पहले भी अस्पताल के पीछे कूड़ेदान में नवजात का शव मिला था। इधर, इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है लोगों का कहना है कि मां-बच्चे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली यह घटना अमानवीय है। इस तरह मानव शरीर को लावारिस स्थिति में नहीं फेंकना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर