व्यापार मंडल ने ऋषिकुल मैदान पर लगे मेले में जनता के शोषण का लगाया आरोप
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ऋषिकुल मैदान पर आयोजित मेले में जनता के शोषण हाेने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मां
व्यापार मंडल के


सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ऋषिकुल मैदान पर आयोजित मेले में जनता के शोषण हाेने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

अपने ज्ञापन में व्यापारी नेता सेठी ने कहा कि कुछ वर्षों से ऋषिकुल मैदान पर लगने वाले मेलों को कमाई का जरिया बना दिया गया है। मेले में कमाई के लिए जनता का शोषण किया जा रहा है। जन्माष्टमी पर मेले में एंट्री फीस के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए। वाहन पार्किंग के नाम पर भी भारी वसूली की जा रही है। मेले में सुरक्षा के मानक पूरे नहीं है। सेठी ने आराेप लगाया कि झूलों पर बैठने से लेकर टिकट काउंटर तक कर्मचारी आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। साफ सफाई की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। अनावश्यक महंगे चार्ज लगाकर मनोरंजन के नाम पर आम लोगों का शोषण किया जा रहा है। खाने पीने के सामान पर फूड लाइसेंस एवं सामग्री की शुद्धता की जांच भी बड़ा विषय है।

सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा एवं सचिन चौधरी ने कहा कि मेला आयोजन कमेटी हरिद्वार के नागरिकों का उत्पीड़न शोषण करने का कार्य कर रही है जिससे हरिद्वार की मर्यादा भी भंग हो रही है। प्रशासन सख्त कार्रवाई कर मेले के सभी मानक पूरे कराए। एंट्री फीस पर भी रोक लगाई जाए। पूर्व पार्षद प्रीतकमल सारस्वत एवं युवराज बिष्ट ने भी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा, सचिन चौधरी, आकाश भाटी, युवराज बिष्ट, पूर्व पार्षद प्रीतकमल, सोनू चौधरी, कुलदीप सिंह, सुनील मनोचा और एसके सैनी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला