Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 18 अगस्त (हि.स.)। भिवानी की शिक्षिका मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सिरसा में सोमवार को विभिन्न संगठन सडक़ों पर उतरे और रोष जाहिर किया। रोष प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। उपायुक्त कार्यालय पहुंचे बैरागी समाज संगठन, किसान यूनियन, मजदूर यूनियन एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा राजकीय नेशनल कालेज के विद्यार्थियों ने कालेज के बाहर रोष जाहिर कर मनीषा हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
किसान नेता लखविंद्र सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने बर्बरतापूर्वक पीडि़ता की अस्मिता और जीवन को नष्ट करने का जघन्य और दिल दहला देने वाला कुकृत्य करने का दुस्साहस किया है। इस प्रकरण में प्रारम्भ में 112 पुलिस एवं लोहारू पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों का व्यंग्यात्मक शैली के साथ पेश आनाए प्राथमिक सूचना रिपोर्ट मौके पर दर्ज करने में शिथिलता एवं मौके पर मदद न करने पर पीडि़ता की मौत होना और उसके परिवार को गहरी पीड़ा पहुंचाई है। स्थानीय स्तर पर प्रभावी दबाव या लापरवाही के कारण उचित और निष्पक्ष जांच आगे नहीं बढ़ पा रही। न्याय की प्रतीक्षा में परिवार आज भी प्रशासनिक स्तर पर ठोस एवं निर्णायक कदमों की अपेक्षा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे हरियाणा की आत्मा को झकझोर दिया है। यह न केवल मनीषा के परिवार की त्रासदी है, बल्कि यह समूचे प्रदेश की अस्मिता, सुरक्षा एवं नारी-सम्मान का प्रश्न है। हर बेटी के माता-पिता आज असुरक्षा और भय का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि यह मनीषा हत्या कांड दिल्ली के सन 2012 के निर्भया हत्या कांड से भी डरावना और हर किसी को अचंभित कर देने वाला है।
युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने मनीषा हत्याकांड के सभी आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी एवं असामाजिक तत्व दनदनाते घूम रहे हैं और इन्हें मनमानी करने से रोकने वाला कोई नहीं। उन्होंने कहा कि हत्या, चोरी, लूट, डकैती, छीनाझपटी आदि वारदातें आए दिन की बात हो गई है। कोटली ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज की स्थिति हाशिए पर पहुंच चुकी है और इसके लिए सरकार व पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma