कलियर में दो मासूमों को सोता हुआ छोड़ गए माता पिता, एएचटीयू ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कलियर में लावारिस घूम रहे दो बच्चों को रेस्क्यू कर बालगृह में दाखिल कराया है। उक्त बच्चों को माता पिता कलियर में सोते हुए छोड़कर चले गए थे। परिजनों की तलाश में टीम जुटी है। एंटी ह्यूमन ट्
बच्चे जिनका रेस्क्यू किया गया


हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कलियर में लावारिस घूम रहे दो बच्चों को रेस्क्यू कर बालगृह में दाखिल कराया है। उक्त बच्चों को माता पिता कलियर में सोते हुए छोड़कर चले गए थे। परिजनों की तलाश में टीम जुटी है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पिरान कलियर दरगाह की मुख्य सराय से दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया। जिन्हें लगभग चार दिन पूर्व उनके माता-पिता रेल से हरिद्वार आ कर कलियर दरगाह के पास सराय में बेसहारा सोते हुए छोड़कर चले गए। उक्त दोनों बालकों की जब सुबह नींद खुली तो उन्होंने अपने माता पिता को इधर उधर तलाशना शुरू किया परंतु वह कही नहीं मिले। तब से दोनों बालक सराय के पास ही रहने लगे।

उप निरीक्षक राखी रावत ने बताया दोनों बालकों की अत्यंत दयनीय स्थिति को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया, जिसके उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर उचित काउंसलिंग व विधिक कार्यवाही उपरांत दोनों बालकों को संरक्षण दिलवाया गया। दोनों बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला