ट्रंप का मीडिया पर वार, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बैठक से पहले तीखा बयान
वॉशिंगटन, 18 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ होने वाली अहम बैठक से ठीक पहले मीडिया और विपक्षी डेमोक्रेट्स पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्र
ट्रंप का मीडिया पर वार, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बैठक से पहले तीखा बयान


वॉशिंगटन, 18 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ होने वाली अहम बैठक से ठीक पहले मीडिया और विपक्षी डेमोक्रेट्स पर तीखा हमला बोला है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखे पोस्ट में कहा कि तथाकथित “फेक न्यूज” मीडिया और “कट्टरपंथी डेमोक्रेट” उनके किसी भी उपलब्धि को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया कि यदि रूस समर्पण कर दे और यहां तक कि मॉस्को तथा सेंट पीटर्सबर्ग समेत हजारों मील का इलाका अमेरिका और यूक्रेन को सौंप दे, तब भी “फेक न्यूज मीडिया” और डेमोक्रेट पार्टी इसे उनकी (ट्रंप की) हार और अमेरिका के लिए “अपमानजनक दिन” करार देंगे।

एक अन्य पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन को भी निशाने पर लिया और कहा कि अगर वह 2022 में राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता।

ट्रंप ने लिखा, मैं रूस/यूक्रेन की गड़बड़ी पर गलत कर रहा हूं, यह सुस्त जो बाइडेन का युद्ध है, मेरा नहीं। मेरे सभी हल्के और ईर्ष्यालु आलोचकों के बावजूद, मैं इसे पूरा करूंगा - मैं हमेशा करता हूँ!!!

ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब वे जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी रणनीति पर चर्चा के लिए मुलाकात करने वाले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय