लोन के कर्जे से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र के ईडब्ल्यूएस गंगागंज में रहने वाले फुटवियर कारीगर ने लोन की क़िस्त न चुका पाने के चलते मानसिक तनाव में आकर घर में पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमा
सम्बंधित थाना पनकी की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र के ईडब्ल्यूएस गंगागंज में रहने वाले फुटवियर कारीगर ने लोन की क़िस्त न चुका पाने के चलते मानसिक तनाव में आकर घर में पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मूलरूप से बिहार का रहने वाला मनीष कुमार दीक्षित (36) पिछले करीब 10 सालों से पनकी स्थित ईडब्ल्यूएस गंगागंज कालोनी में अपनी पत्नी प्रियंका और तीन बेटियों आशी, आन्या और वान्या के साथ रहता था। इसके अलावा वह चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था। उसने अपने मित्र अनीश की आईडी से अप्रैल महीने में ऑनलाइन एप्प के माध्यम से अस्सी हजार रुपये का लोन लिया था। शुरू के दो महीने तो उसने लोन की क़िस्त चुका दी लेकिन फिर वह क़िस्त नहीं भर पा रहा था। जिसके चलते वह तनाव में रहने लगा और करीब एक महीने से काम पर भी नहीं जा रहा था।

देर रात जब घर के सभी लोग सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर उसने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह जब पत्नी प्रियंका नींद से जागी तो नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने पाया कि उसका पति फांसी के फंदे से झूल रहा है। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि फुटवियर कारीगर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप