टूरिज्म डाट काम लांच, धमतरी के मंदिर व झरने अब दिखेंगे विश्व पटल पर
धमतरी, 18 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जनपद पंचायत धमतरी के सभागार में छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यहां अतिथियों ने टूरिज्म डाट काम लांच किया। अब धमतरी के मंदिर व झरने विश्व पटल पर दिखेंगे। 25 साल के विकास यात्रा पर बनी डाक्यूमेंट्री ने
छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल में उपस्थित अतिथि व लोगों की भीड़।


धमतरी, 18 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जनपद पंचायत धमतरी के सभागार में छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यहां अतिथियों ने टूरिज्म डाट काम लांच किया। अब धमतरी के मंदिर व झरने विश्व पटल पर दिखेंगे। 25 साल के विकास यात्रा पर बनी डाक्यूमेंट्री ने दर्शकों का दिल छू लिया। आकर्षक प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 25 वर्षों का संकल्प अवसर पर 18 अगस्त को जनपद पंचायत धमतरी के सभागार में महापौर नगर निगम रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत अरुण सार्वा ने की। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी अंगीरा ध्रुव शामिल हुई। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के इस पावन अवसर पर धमतरी में छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल आयोजित होना गर्व का विषय है। हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, भाषा और सिनेमा ने समाज को जोड़ने का काम किया है। आज धमतरी टूरिज्म वेबसाइट का लोकार्पण भी सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस वेबसाइट से हमारे जिले के मंदिर, जलप्रपात और पर्यटन स्थल विश्व स्तर पर पहचान पाएंगे। धमतरी अब पर्यटन और संस्कृति, दोनों ही क्षेत्रों में नई उड़ान भरेगा। जिले के सभी कलाकारों और युवाओं के इस योगदान की सराहना की।

वेबसाइट पर एक दर्जन पर्यटन केंद्रों की डिटेल्स अपलोड

इस वेबसाइट में धमतरी जिले के प्रसिद्ध मंदिर, वाटरफाल, बांध जैसे तकरीबन एक दर्जन पर्यटन केंद्रों की डिटेल्स अपलोड, गैलरी में तस्वीरों के साथ उपलब्ध है। धमतरी टूरिज्म की वेबसाइट पर सैलानियों को एक क्लिक में धमतरी के पर्यटन की जानकारी मिल जाएगी। धमतरी अब पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के पर्यटन स्थलों और मंदिरों की जानकारी देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए धमतरी टूरिज्म डाट काम के नाम से वेबसाइट तैयार कराई है।

इसकी खास बात यह है वेबसाइट को धमतरी में प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं ने बनाया। कलेक्टर के मार्गदर्शन में वेबसाइट तैयार हुई है। वेबसाइट पर धमतरी, नगरी और मगरलोड जैसे इलाकों के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी अपलोड की गई है। कार्यक्रम में उप संचालक शशिरत्न पाराशर ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बिहान समूह द्वारा लगाए गए छत्तीसगढ़ व्यंजनों, छत्तीसगढ़ शिल्प मेला आदि का भी अतिथियों ने अवलोकन किया गया। साथ ही समूह द्वारा तैयार उत्पादों की भी जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा