ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने केंद्रीय राज्यमंत्री से की मुलाकात, सौंपा पत्रक
मीरजापुर, 18 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत भरपुरा की प्रधान जड़ावती देवी व प्रधान प्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी देवमणि उर्फ मख्खड़ दुबे के ज्येष्ठ पुत्र अरुण कुमार दुबे ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान को पत्रक देते प्रधान प्रतिनिधि।


मीरजापुर, 18 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत भरपुरा की प्रधान जड़ावती देवी व प्रधान प्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी देवमणि उर्फ मख्खड़ दुबे के ज्येष्ठ पुत्र अरुण कुमार दुबे ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान से शिष्टाचार भेंट की।

मुलाकात के दौरान उन्होंने भरपुरा चौराहा से गहीरा संपर्क मार्ग के सड़क निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत भरपुरा में 57 वर्ष पुराने पंचायत भवन के स्थान पर नए भवन के निर्माण की मांग को लेकर पत्रक सौंपा।

राज्यमंत्री पासवान ने पत्रक का संज्ञान लेते हुए दोनों मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पहल से ग्रामीणों में विकास कार्यों को लेकर नई उम्मीद जगी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा