Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने की शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांगहिसार, 18 अगस्त (हि.स.)। भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में निजी स्कूल की शिक्षिका मनीषा की बेरहमी से हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध की सर्वत्र निंदा हो रही है और प्रदेशभर में रोष व्याप्त है। सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट, हरियाणा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने साेमवार काे कहा कि लोहारू के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। 11 अगस्त को वह स्कूल से छुट्टी के बाद बीएससी में एडमिशन संबंधी जानकारी लेने एक निजी कॉलेज गई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत के बावजूद कई दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।नरेंद्र सेठी ने बताया कि 13 अगस्त को ग्रामीणों ने खेतों में मनीषा का शव बुरी हालत में बरामद किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। शिक्षा जगत सहित समाज का हर वर्ग इस वीभत्स अपराध से आक्रोशित है। घटना के विरोध में लोहारू में 13 अगस्त से ही धरना जारी है, वहीं, प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों में कैंडल मार्च निकालकर शिक्षिका को श्रद्धांजलि दी जा रही है और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने कहा कि हाल के वर्षों में शिक्षकों के साथ कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे पूरा शिक्षक वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। मनीषा हत्याकांड ने तो पूरे शिक्षा जगत को हिला दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट, हरियाणा ने मृतका मनीषा के परिजनों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की है कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने कहा कि इस मामले में केवल शिक्षक वर्ग ही नहीं बल्कि हर धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठन एकजुट होकर न्याय की मांग कर रहे हैं। सरकार को तुरंत ठोस कार्रवाई कर मनीषा को न्याय दिलाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर