बिलाई माता व नागदेव मंदिर परिसर में चला विशेष स्वच्छता अभियान
धमतरी, 18 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विंध्यवासिनी (बिलाई माता) मंदिर तथा नागदेव मंदिर परिसर में 18 अगस्त को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।अभियान के दौरान चेतना समिति के पदाधिकारियों, नगर के गणमान्य नागरिकों, स्वयंस
मंदिर परिसर की सफाई करती हुई स्वच्छता समूह की महिलाएं।


धमतरी, 18 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विंध्यवासिनी (बिलाई माता) मंदिर तथा नागदेव मंदिर परिसर में 18 अगस्त को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।अभियान के दौरान चेतना समिति के पदाधिकारियों, नगर के गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, निगम अधिकारियों-कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। सभी ने सामूहिक श्रमदान करते हुए मंदिर परिसर एवं आस-पास के मार्गों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। मंदिर के आंगन, सीढ़ियां, चबूतरे, एवं जल स्रोतों की विशेष सफाई की।

इस अवसर पर उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि नियमित अंतराल पर मंदिर परिसर की सफाई एवं रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने भी आश्वासन दिया कि वे न केवल इस अभियान का हिस्सा रहेंगे, बल्कि दैनिक जीवन में भी स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य न केवल मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाना था, बल्कि आमजन को यह संदेश देना भी था कि स्वच्छता केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि स्वच्छता अभियान का वास्तविक महत्व तभी साकार होगा जब इसे समाज की आदत और संस्कृति का हिस्सा बनाया जाए। मंदिरों और पर्यटन स्थलों की स्वच्छता से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि धमतरी शहर की पहचान भी और मजबूत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा