नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 लाख की लागत से होगी जलनिकासी व्यवस्था, प्रस्ताव भेजा
मैदान के चारों ओर नालियों का निर्माण होगा, ट्रैक पर नई मिट्टी बिछाकर सतह को मजबूत किया जाएगा : क्रीड़ाधिकारी मुरादाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। लगातार बारिश होन से रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम एक बार फिर जलभराव की सम
रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का मुख्य द्वार।


मैदान के चारों ओर नालियों का निर्माण होगा, ट्रैक पर नई मिट्टी बिछाकर सतह को मजबूत किया जाएगा : क्रीड़ाधिकारी

मुरादाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। लगातार बारिश होन से रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम एक बार फिर जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। जगह-जगह पानी भर जाने से एथलेटिक्स चक्कर, क्रिकेट, हॉकी समेत अन्य खेलों का अभ्यास प्रभावित हो रहा है। इस पर क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने इंजीनियरों से प्रस्ताव तैयार कराकर मंत्रालय को भेज दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक करीब 12 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम में जल निकासी की व्यवस्था बनाई जाएगी। योजना के अंतर्गत मैदान के चारों ओर नालियों का निर्माण किया जाएगा। कुछ ट्रैक पर नई मिट्टी बिछाकर सतह को मजबूत किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में लाखों रुपये के काम तो करा दिए गए लेकिन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल बनने वाले जलभराव की समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। मैदान पर अभ्यास करने वाले एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का कहना है कि ट्रैक नहीं होने की वजह से बारिश के बाद अभ्यास ठप हो जाता है क्योंकि मैदान में कई जगह पानी भर जाता है। अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम का सहारा लेना पड़ता है। कई खिलाड़ी ट्रेडमिल पर दौड़कर खुद काे फिट बनाए रखते हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि अभ्यास बाधित होने से उनकी तैयारी प्रभावित होती है। बारिश की वजह से पिछले सप्ताह जिला स्तर पर होने वाली दो बड़ी प्रतियोगिताओं को स्थगित करना पड़ा।

खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पिछले महीने अपने मुरादाबाद दौरे के दौरान अफसरों को निर्देश दिया था कि बजट आवंटित होते ही यह कार्य शुरू करा दिया जाएगा। क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इंजीनियरों ने जिस तरह का प्रस्ताव बनाया है उससे जलभराव की समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। इससे स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल