हिसार : ऋषिकुल की युविका ने जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण पदक
हिसार, 18 अगस्त (हि.स.)। मॉडल टाउन स्थित ऋषिकुल विद्या मन्दिर की कक्षा चौथी की प्रतिभावान छात्रा युविका ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के बल पर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। फतेहाबाद में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन
छात्रा युविका को सम्मानित करते स्कूल निदेशक व अन्य।


हिसार, 18 अगस्त (हि.स.)। मॉडल टाउन स्थित ऋषिकुल विद्या मन्दिर की कक्षा चौथी की प्रतिभावान छात्रा युविका ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के बल पर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। फतेहाबाद में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में युविका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। युविका की इस अद्भुत उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को गर्व है। उनके बेहतरीन खेल और समर्पण को देखते हुए उन्हें हरियाणा राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है। यह विद्यालय तथा उनके परिवार के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, निदेशक रोहित लोमस तथा समन्वयक रीटा शर्मा ने साेमवार काे युविका को इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि युविका की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है। युविका ने यह सिद्ध किया है कि निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। युविका की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर