Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,18 अगस्त (हि.स.)। समाहणालम संवर्ग के कर्मियों का हड़ताल आज 10वे दिन भी जारी रहा।महासंघ (गोप गुट)के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हडताल पर डटे कर्मियो ने सोमवार को समाहरणालय के मुख्य द्धार पर जमकर नारेबाजीकी।
संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि संघ द्धारा गठि उड़न दस्ता दल प्रखंड अंचल में कार्यरत कर्मियों से मिलकर हड़ताल की महत्ता को बताया रहा है। वही उड़न दस्ता टीम के रोहित कुमार ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा| संघ के सदस्य सुरेश राम,जो प्रखंड कार्यालय ढाका में पदस्थापित थे, उनके असामायिक मृत्यु होने पर अंदोलन कर्मियो द्वारा धरना स्थल पर उनके आत्मा के शान्ति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा के शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उल्लेखनीय है,कि हड़ताल के कारण प्रखंड से लेकर जिला तक विकास कार्य कार्य पूर्णतः बाधित है। संघ के जिला सचिव अनुराग कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु पूर्व से गठित NMOPS के जिला कमिटी को विस्तारित करते हुए शिक्षक संघ के पदाधिकारी गण को भी शामिल किया गया हैं,जिससे 14 सितंबर 2025 को पटना मे आयोजित पेंशन संघर्ष महारैली को सफल बनाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार