डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ रुपया, 21 पैसे की तेजी के साथ बंद हुई भारतीय मुद्रा
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने और देश में आर्थिक सुधारों की गति तेज होने की संभावना का असर आज भारत के मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल और घरेलू शेयर बाजार
डॉलर की तुलना में 21 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया


नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने और देश में आर्थिक सुधारों की गति तेज होने की संभावना का असर आज भारत के मुद्रा बाजार में साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने सकारात्मक माहौल और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की लिवाली के कारण रुपया आज डॉलर की तुलना में मजबूत होकर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 21 पैसे उछल कर 87.35 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 87.56 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.46 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद के लिए रुपया मामूली फिसलन के साथ 87.48 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बने सकारात्मक माहौल के कारण रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 87.32 के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 21 पैसे की उछाल के साथ 87.35 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

फौरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट और टीएनवी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ तारकेश्वर नाथ वैष्णव का मानना है कि एसएंडपी द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार करने की वजह से विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के प्रति भरोसा बढ़ा है। इसकी वजह से देश में लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों तरह के विदेशी निवेश में तेजी आने की संभावना बन गई है। इसका असर आज स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की लिवाली के रूप में भी नजर आया, जिसके कारण मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक भी बढ़ गई। इसके साथ कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट ने भी आज रुपये को सपोर्ट दिया। यही वजह है कि आज पूरे दिन रुपया अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया।

मुद्रा बाजार में आज रुपये ने डॉलर की तुलना में मजबूत प्रदर्शन करने के साथ ही अन्य दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 88 पैसे की तेजी के साथ 118.32 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 30 पैसे की उछाल के साथ 101.99 के स्तर तक पहुंच गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक