Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 18 अगस्त (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल के युवा नेता भूपेंद्र राठी ने कहा कि हरियाणा निवासियों की भलाई इंडियन नेशनल लोकदल की नीतियों से संचालित सरकार ही कर सकती है। चौधरी देवीलाल और चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकारों ने प्रदेश के किसान युवा और छोटे दुकानदारों का हमेशा ही कल्याण किया। राठी ने यह बात सोमवार को गांव नूना माजरा में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर ग्रामीणों को उन्होंने 20 अगस्त को होने वाले बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र इनेलो कार्यकर्ता सम्मेलन का न्यौता भी दिया।
इस सम्मेलन में पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला मुख्य वक्ता होंगे।भूपेंद्र नफे सिंह सोमवार को नूना माजरा, मेहंदीपुर डाबोदा, डाबोदा कलां, मांडोठी, सराय औरंगाबाद व कसार में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें बड़ी संख्या में जनसभा में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इनेलो की स्पष्ट नीति है कि किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य, मजदूरों को न्यूनतम वेतन की गारंटी, युवाओं को नौकरी व शिक्षा के अवसर, महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान और बुजुर्गों को पेंशन व सामाजिक सुरक्षा दी जाए। इनेलो की सरकार आने के बाद सभी वर्गों का समान रूप से विकास कराया जाएगा और प्रदेश में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
भूपेंद्र राठी ने बताया कि इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय सिंह चौटाला बुधवार 20 अगस्त को सुबह 10 बजे बहादुरगढ़ पहुंचेंगे। वह नजफगढ़ रोड स्थित राठी फार्म हाउस में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा आगामी 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस महारैली के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने व इनेलो की नीतियों से अवगत कराने के लिए होगी। उन्होंने कहा कि सम्मान दिवस महारैली ऐतिहासिक होगी और रैली में भारी जनसैलाब पहुंचेगा। इनेलो शहरी अध्यक्ष रामनिवास सैनी, सोनू राठी, देवेंद्र राठी, रामबीर दलाल, नरेश जून व रामचंद्र सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज