विदिशाः प्रभारी मंत्री पटेल से मिले जनप्रतिनिधि, जिले की समस्याओं से कराया अवगत
विदिशा, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री तथा विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल से सोमवार को विदिशा जिले के संक्षिप्त प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंट
प्रभारी मंत्री पटेल से मिले जनप्रतिनिधि


विदिशा, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री तथा विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल से सोमवार को विदिशा जिले के संक्षिप्त प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंटकर जिले की प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

प्रभारी मंत्री पटेल को जिले में खरीफ फसलो के उपयोग में लाई गई रासायनिक दवाओं से हुई क्षति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। नकली कीटनाशक दवा कंपनी पर कार्यवाही करने हेतु केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों से विदिशा विधायक मुकेश टण्डन ने अवगत कराते हुए केन्द्रीय मंत्री के प्रवास दौरान पीडित किसानों से हुए संवाद की जानकारियां साझा की।

प्रभारी मंत्री पटेल ने आश्वस्त कराया कि राज्य सरकार किसानों के साथ सदैव है। पीड़ित किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। नियमानुसार कृषि वैज्ञानिकों का दल आज भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट देगा, नियमानुसार राहत राशि सहित अन्य कार्यवाहियां संपादित की जाएगी। निजी गार्डन में इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोड़िया समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर