Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की और इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया। यह मुलाकात विज्ञान, प्रौद्योगिकी और भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर एक समृद्ध चर्चा का अवसर बनी।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस भेंट के दौरान दोनों के बीच अंतरिक्ष में अनुभवों, वैज्ञानिक प्रगति और भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन पर व्यापक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए, शुभांशु शुक्ला के योगदान को भारत की अंतरिक्ष यात्रा के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “शुभांशु शुक्ला के साथ शानदार बातचीत हुई। हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति तथा भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई विषयों पर चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।”
प्रधानमंत्री द्वारा एक्स पर साझा की गई मुलाकात तस्वीरों में शुभांशु शुक्ला इसरो की अंतरिक्ष यात्री जैकेट पहने दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री को एक तस्वीर में शुक्ला के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चलते हुए देखा जा सकता है। शुक्ला ने इस मुलाकात में प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन पैच और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से ली गई पृथ्वी की तस्वीरें भेंट कीं।
प्रधानमंत्री मोदी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर शुभांशु शुक्ला को बधाइयों का तांता लग गया।
उल्लेखनीय है कि शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अंतरिक्ष में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, जिससे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान मिली है। उनकी यात्रा को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार