Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 18 अगस्त (हि.स.)। पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने सोमवार को दुलीना पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौकी के भवन और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चौकी प्रभारी के कक्ष और एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड का बारीकी से जांच की। चौकी प्रभारी कार्यालय का जायजा लिया। समस्त कर्मचारियों को अपने रिकॉर्ड को सुरक्षित व तरतीब से रखने और चौकी परिसर में साफ सफाई व सुंदरता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। चौकी में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को कहा कि चौकी में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए।
सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। चौकी में आई किसी भी तरह की शिकायत पर कार्रवाई करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह ने चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर बिना किसी देरी के काम होनी चाहिए।
उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से करने और आमजन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने नाकों कि भी दौरा किया। अपनी ड्यूटी में कोताही पाई जाने पर याकूबपुर नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से ड्यूटी में लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण मांगा और उन्हें सख्त हिदायत दी कि अगर भविष्य में दोबारा कोई गलती करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज