झज्जर : प्ले स्कूल संचालकों और अध्यापिकाओं ने मुख्यमंत्री से मांगे सुरक्षा के इंतजाम
भिवानी जिले में प्ले स्कूल अध्यापिका मनीषा की हत्या के मामले पर जताई चिंता
एसडीएम झज्जर को ज्ञापन सौंपते प्ले स्कूल संचालक।


झज्जर, 18 अगस्त (हि.स.)। भिवानी में प्ले स्कूल की अध्यापिका मनीषा की हत्या की घटना से चिंतित जिला के निजी प्ले स्कूल संचालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जयबीर कौशिक के नेतृत्व में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शिक्षकों व स्कूल संचालकों की सुरक्षा के लिए गारंटी पॉलिसी बनाने और ठोस कदम उठाने की मांग की।

मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में शिक्षकों और स्कूल संचालकों को कानूनी सुरक्षा गारंटी देने, विद्यालय परिसरों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा बल तैनात करने, शिक्षकों पर हमले की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने, स्कूलों के लिए करने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी करने और शिक्षकों व स्कूल संचालकों के लिए बीमा और मुआवजा नीति लागू करने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा है कि शिक्षक व स्कूल संचालक समाज का बेहद महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। शिक्षा के माध्यम से वे बच्चों और समाज का भविष्य गढ़ने का कार्य कर रहे हैं। किंतु बड़े दुःख और चिंता का विषय है कि प्रतिदिन शिक्षकों पर हमले होने जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में भिवानी जिले के एक निजी प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की हत्या की घटना ने संपूर्ण शिक्षा जगत एवं समाज को झकझोर दिया है।

ज्ञापन में इस मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच सुनिश्चित कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक एवं सामाजिक सहायता देने की मांग की गई। जयवीर कौशिक ने कहा कि इस घटना से न केवल शिक्षकों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति नकारात्मक संदेश भी जा रहा है।

इसलिए जिस प्रकार पुलिस, डॉक्टर और अन्य संवेदनशील सेवाओं के लिए सुरक्षा प्रावधान किए गए हैं उसी प्रकार शिक्षकों और स्कूल संचालकों के लिए भी एक विशेष सुरक्षा गारंटी पॉलिसी बनाना समय की आवश्यकता है। जब तक शिक्षकों और स्कूल संचालकों की सुरक्षा गारंटी नहीं होगी तब तक शिक्षा व्यवस्था सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण नहीं हो सकती। इस संबंध में तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मबीर, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, सुरेंद्र सैनी, प्रदीप जांगड़ा, राजेश जाखड़, मंजीत, सारिका शर्मा और ममता शर्मा सहित जिला के कई प्ले स्कूल संचालक शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज