पानीपत:बंद मकान में चोरी करने वाला आराेपी गिरफ्तार, ढाई लाख बरामद
पानीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने एनएचबीसी में दस दिन पहले एक बंद पड़े घर में हुई 15 लाख रूपए चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर गिरोह के एक आरोपी को काबू किया है। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसि
चोरी करने का आरोपी पुलिस हिरासत में


पानीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने एनएचबीसी में दस दिन पहले एक बंद पड़े घर में हुई 15 लाख रूपए चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर गिरोह के एक आरोपी को काबू किया है। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका हैण्डलूम का काम है। आठ अगस्त की शाम वह मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित यूपी के सहारनपुर गया था। नौ अगस्त की दोपहर घर आए तो ताला टूटा पड़ा था। घर में चेक करने पर पता चला कि घर में रखे 15 लाख रूपए व दो मोबाइल फोन नहीं मिले। अज्ञात चोर रात के समय घर का ताला तोड़कर उक्त नगदी व मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।

पुलिस को रविवार देर शाम मिली सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को उझा रोड गैस गौदाम के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शांति कॉलोनी निवासी इश्तियाक के रूप में बताई। पूछताछ में आरोपी इश्तियाक ने बलजीत नगर निवासी अपने दामाद दिलशाद उर्फ नोनू व उसके एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वारदात को अंजाम देने से पहले दामाद दिलशाद के कहने पर उसने अकेले ही न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सूने मकान की रैकी की। इसके बाद देर रात वह तीनों एक्टिवा पर सवार होकर गए और मकान में चोरी कर वापिस आ गए थे। आरोपी इश्तियाक ने पूछताछ में बताया उसके हिस्से में चोरी की नगदी में से 3 लाख रूपए आए थे। जिसमें से उसने 50 हजार रूपए खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 2.50लाख रूपए बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा